ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीज्योलीकोट से वर्चुअल किसान मेले में काश्तकारों की भागेदारी

ज्योलीकोट से वर्चुअल किसान मेले में काश्तकारों की भागेदारी

उद्धघाटन समारोह का कार्यक्रम सुंदरपुर रैकवाल, गौलापार गांव में किसानों को वर्चुअल मोड में दिखाया। उन्होंने किसानों को किसान मेले व रबी फसलों...

ज्योलीकोट से वर्चुअल किसान मेले में काश्तकारों की भागेदारी
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीTue, 13 Oct 2020 06:11 PM
ऐप पर पढ़ें

108वां किसान मेला पंतनगर में मंगलवार से वर्चुवल मोड में शुरू हो गया है। मेला 13 से 16 सितंबर तक चलेगा। कृषि विज्ञान केंद्र ज्योलीकोट में तैनात कृषि वैज्ञानिक डा. कंचन नैनवाल ने मेले का उद्धघाटन समारोह का कार्यक्रम सुंदरपुर रैकवाल, गौलापार गांव में किसानों को वर्चुअल मोड में दिखाया। उन्होंने किसानों को किसान मेले और रबी फसलों की उन्नतशील प्रजातियों की जानकारी दी। सुंदरपुर रैकवाल गांव की ग्राम प्रधान उमा ने किसान मेले की आवश्यकता के बारे में बताया। इस दौरान प्रगतिशील कृषक एवं सामाजिक कार्यकर्ता नीरज रैकवाल, दलीप रैकवाल समेत क्षेत्र के 20 से ज्यादा किसान मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें