ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीरामनगर में टेम्पो चालकों ने सीपीयू पर लगाया अवैध वसूली का आरोप

रामनगर में टेम्पो चालकों ने सीपीयू पर लगाया अवैध वसूली का आरोप

सीपीयू पर टेम्पो चालकों ने अवैध वसूली का आरोप लगाया है। विरोध में उन्होंने कोतवाली पुलिस का घेराव किया। इस दौरान उनकी पुलिस से तीखी झड़प हुई। टेम्पो चालकों ने चेतावनी दी है कि यदि सीपीयू ने वसूली बंद...

रामनगर में टेम्पो चालकों ने सीपीयू पर लगाया अवैध वसूली का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीTue, 27 Feb 2018 01:23 PM
ऐप पर पढ़ें

सीपीयू पर टेम्पो चालकों ने अवैध वसूली का आरोप लगाया है। विरोध में उन्होंने कोतवाली पुलिस का घेराव किया। इस दौरान उनकी पुलिस से तीखी झड़प हुई। टेम्पो चालकों ने चेतावनी दी है कि यदि सीपीयू ने वसूली बंद नहीं की तो वह कोतवाली में धरना-प्रदर्शन शुरू कर देंगे।

मंगलवार को तमाम टेम्पो चालक कोतवाली में जमा हुए। इस दौरान उन्होंने कोतवाली के अधिकारियों का घेराव कर सीपीयू पर अवैध वसूली किए जाने का आरोप लगाया। आक्रोशित टेम्पो चालकों का कहना था कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के नाम पर सीपीयू उनका उत्पीड़न कर रही है। टेम्पो में सवारी लाने-ले जाने के नाम पर उनसे अवैध वसूली की जा रही है। इस दौरान पुलिस अधिकारियों की टेम्पो चालकों के झड़प भी हुई। उन्होंने कहा कि यदि सीपीयू ने शहर में टेम्पो चालकों से अवैध वसूली बंद नहीं की तो वह कोतवाली में धरना-प्रदर्शन शुरू करने को मजबूर होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें