शिक्षकों ने उठाई प्रधानाचार्य भर्ती निरस्त करने की मांग
हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी ने रविवार को जिला मंत्री
हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी ने रविवार को जिला मंत्री नमिता पाठक के नेतृत्व में कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत के आवास में मुलाकात की। इस दौरान शिक्षकों ने विधायक से प्रधानाचार्य सीधी भर्ती निरस्त करने एवं सभी स्तर पर शत प्रतिशत पदोन्नति करने की मांग की। इस संबंध में शिक्षकों ने विधायक को ज्ञापन भी सौंपा। आज सोमवार से होने वाले धरना प्रदर्शन की जानकारी दी। विधायक ने शिक्षकों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। इस दौरान जिला मंत्री नमिता पाठक, डॉ. ममता जोशी पाठक, जगदीश सिंह बिष्ट, डॉ. कन्नू जोशी, कृष्णा बिष्ट, पान सिंह मेहता, ललित फर्त्याल, गिरीश जोशी, त्रिलोक बृजवासी, गिरीश चंद्र कांडपाल, हरीश चंद्र पाठक, गणेश जोशी, गिरिजा गुरुरानी, मदन गोस्वामी, प्रमोद कुमार भट्ट, नारायण सिंह चौहान, ललित मोहन पांडे आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।