प्रधानाचार्य सीधी भर्ती रद्द करने की शिक्षकों ने की मांग
भीमताल ब्लॉक के शिक्षकों ने प्रधानाचार्यों की सीधी भर्ती रद्द करने और शीघ्र पदोन्नति की मांग को लेकर बीआरसी मेहरागांव में धरना दिया। शिक्षक संघ के नेता हरिशंकर कांडपाल और दीप चंद्र पंत ने कहा कि अगर...

भीमताल। प्रधानाचार्यों की सीधी भर्ती रद्द करने और शीघ्र पदोन्नति की मांग को लेकर भीमताल ब्लॉक के शिक्षकों ने सोमवार को बीआरसी मेहरागांव में खंड शिक्षा अधिकारी का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। भीमताल ब्लॉक के शिक्षक संघ के अध्यक्ष हरिशंकर कांडपाल, मंत्री दीप चंद्र पंत ने कहा कि शिक्षकों के हित में लड़ाई जारी रहेगी। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे। इस दौरान अभिषेक, प्रदीप उपाध्याय, राकेश सती, कमल, डॉ दिनेश जोशी, शैलेन्द्र जोशी, प्रदीप सनवाल, डॉ कन्नू जोशी, महेश प्रसाद उपाध्याय, हेम चंद्र, बंशीधर कांडपाल, प्रदीप जोशी, राजेंद्र सिंह बिष्ट, गौरीशंकर सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




