चौथे चरण के आंदोलन की तैयारी में जुटे शिक्षक
राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड से जुड़े शिक्षकों ने अब चौथे चरण के आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। जिसके तहत...

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता।
राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड से जुड़े शिक्षकों ने अब चौथे चरण के आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। जिसके तहत 26 अक्तूबर को कुमाऊं और गढ़वाल मंडल मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। नैनीताल जिला कार्यकारिणी ने जिले के सभी पदाधिकारियों से धरना प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की है।
राजकीय शिक्षक संघ नैनीताल के अध्यक्ष डॉ. विवेक पांडे ने बताया कि राजपत्रित घोषित करने, प्रमोशन देने समेत विभिन्न मांगों को लेकर संघ ने चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान पूर्व में किया था। पहले चरण में बीते 27 सितंबर को संघ से जुड़े शिक्षकों ने बांह में काली पट्टी बांध कर अपनी मांगों के समर्थन में विरोध जाहिर किया था। दूसरे चरण में 8 अक्तूबर को देहरादून में सरकार जागरण रैली के माध्यम से आक्रोश जताया गया। तीसरे चरण में 16 अक्तूबर को सभी 13 जिला मुख्यालयों में शिक्षक एक दिन धरने पर बैठे। बताया कि चौथे चरण के आंदोलन में अब संघ के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष डॉ. गोकुल सिंह मर्तोलिया, मंडल मंत्री रविशंकर गुसाईं की अगुवाई में नैनीताल स्थित अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक कार्यालय में धरना दिया जाना है। जिसमें मंडलीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों के साथ-साथ नैनीताल जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी और शिक्षक भी प्रतिभाग करेंगे।
