ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीआम्रपाली संस्थान में टैलेंट हंट प्रतियोगिता शुरू

आम्रपाली संस्थान में टैलेंट हंट प्रतियोगिता शुरू

आम्रपाली इंस्टीट्यूट में 15वीं राष्ट्रीय हॉस्पिटेलिटी टैलेंट हंट प्रतियोगिता का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएचएम देहरादून के प्रधानाचार्य डॉ. जगदीप खन्ना रहे। प्रतियोगिता का...

आम्रपाली संस्थान में टैलेंट हंट प्रतियोगिता शुरू
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीTue, 18 Feb 2020 08:03 PM
ऐप पर पढ़ें

आम्रपाली इंस्टीट्यूट में 15वीं राष्ट्रीय हॉस्पिटेलिटी टैलेंट हंट प्रतियोगिता का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएचएम देहरादून के प्रधानाचार्य डॉ. जगदीप खन्ना रहे। प्रतियोगिता का समापन बुधवार को होगा।

प्रतियोगिता में हाउस कीपिंग, फूलों की सजावटों समेत कला के उत्कृष्ट नमूने प्रस्तुत किए गए। प्रतियोगिता में आम्रपाली के साथ ही आईएसएच गुरुग्राम, जीआईएचएम बड़ोदरा, एलबीआईएचएम दिल्ली, सीएचटीएस लखनऊ, बीसीआईएचएमसीटी दिल्ली, जयपुर नेशनल विवि समेत 20 से अधिक संस्थानों की टीमें भाग ले रही हैं। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. विनोद गिरि ने बताया कि प्रतियोगिता अलग-अलग चरणों में आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन सीएल ढींगरा, सचिव नरेंद्र ढींगरा, सीईओ डॉ. संजय ढींगरा, बिंदु चावला, डॉ. एसके सिंह, प्रो. प्रशांत शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें