ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीछात्रसंघ अध्यक्ष और तीन छात्र नेता अंडर ग्राउंड

छात्रसंघ अध्यक्ष और तीन छात्र नेता अंडर ग्राउंड

-छात्र नेताओं की पैरवी को पुलिस अधिकारियों के चक्कर काटते रहे छात्र नेता

छात्रसंघ अध्यक्ष और तीन छात्र नेता अंडर ग्राउंड
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीSun, 15 Sep 2019 08:34 PM
ऐप पर पढ़ें

डायग्नोस्टिक सेंटर मैनेजर से अवैध वसूली के आरोपी एमबीपीजी के छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल धामी और तीन अन्य छात्र नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद वह अंडर ग्राउंड हो गए हैं। पुलिस का दावा है कि वह आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार उनके ठिकानों में दबिश दे रही है।

मामले के अनुसार शनिवार को नैनीताल रोड स्थित चंदन डायग्नोस्टिक सेंटर के मैनेजर अभिषेक मिश्र की ओर से कोतवाली में छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल धामी, छात्र नेता देवेंद्र नेगी, सुदर्शन परमार और अजय मेहरा के खिलाफ अवैध धन की वसूली की डिमांड करने, उनके और स्टाफ से मारपीट, धक्कामुक्की करने और लैपटॉप तोड़ने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। घटना का मुकदमा दर्ज होते ही चारों छात्र नेता अंडर ग्राउंड हो गए हैं। रविवार को छात्र नेताओं के समर्थक छात्र नेता कोतवाली और पुलिस अधिकारियों के चक्कर काटते देखे गए। हालांकि छात्र नेताओं की ओर से कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। सूत्रों के मुताबिक छात्र नेताओं के चाहने वाले मामले को रफा-दफा करने में जुटे हैं। इधर कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि आरोपी छात्र नेताओं की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें