ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीछात्रसंघ समारोह में लोकगीतों पर झूमे छात्र

छात्रसंघ समारोह में लोकगीतों पर झूमे छात्र

एमबीपीजी कॉलेज में रविवार को छात्रसंघ समारोह तरंग सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहा। कलाकारों ने उत्तराखंड की लोक संस्कृति की छठा बिखेरकर छात्र-छात्राओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कॉलेज में रविवार शाम...

छात्रसंघ समारोह में लोकगीतों पर झूमे छात्र
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीMon, 21 May 2018 12:38 AM
ऐप पर पढ़ें

एमबीपीजी कॉलेज में रविवार को छात्रसंघ समारोह तरंग सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहा। कलाकारों ने उत्तराखंड की लोक संस्कृति की छठा बिखेरकर छात्र-छात्राओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कॉलेज में रविवार शाम साढ़े 3 बजे से छात्रसंघ समारोह तरंग की शुरुआत हुई। सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उद्घाटन किया। इसके बाद संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना के बाद स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। वहीं योग विभाग की छात्राओं ने योग पर आधारित गीत पर योग की विभिन्न मुद्राओं की संगीतमय प्रस्तुति देकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस दौरान संगीत विभाग के शिक्षक ने खाय के पान बनारस वाला...गीत सुनाया। वहीं कार्यक्रम में लोक गायिका दीपा नगरकोटी और लोक गायक पप्पू कार्की ने कुमाऊंनी गीतों की प्रस्तुति देकर छात्र-छात्राओं ने झूमने पर मजबूर कर दिया। सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि थर्ड क्लास लाने पर भी सीएम और एमपी बन गया। आप लोग अच्छी शिक्षा ले रहे हो, आप लोग भी बन जाओगे। कालेज में एक कमरा बनाने की बात कही। इसके बाद भगत सिंह कोश्यारी आवश्यक कार्य के कारण कार्यक्रम के बीच से चले गए। शाम के समय नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश और मंडी समिति का अध्यक्ष सुमित हृदयेश कार्यक्रम में पहुंचे। डा. इंदिरा हृदयेश ने खेल और पढ़ाई में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कालेज के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें