ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीबाजपुर में छात्रों ने फूंका वीसी का पुतला

बाजपुर में छात्रों ने फूंका वीसी का पुतला

ऑफलाइन प्रवेश करने, मेरिट लिस्ट हटाने और एमकॉम की कक्षाओं को शुरू करने की मांग को लेकर महाविद्यालय में छात्रसंघ पदाधिकारियों का धरना-प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। नाराज छात्रों ने परिसर में...

बाजपुर में छात्रों ने फूंका वीसी का पुतला
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीTue, 17 Jul 2018 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑफलाइन प्रवेश करने, मेरिट लिस्ट हटाने और एमकॉम की कक्षाओं को शुरू करने की मांग को लेकर महाविद्यालय में छात्रसंघ पदाधिकारियों का धरना-प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। नाराज छात्रों ने परिसर में तालाबंदी कर वीसी का पुतला जलाया।

मंगलवार को बड़ी संख्या में छात्र महाविद्यालय परिसर में जुटे। छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर प्राचार्य डॉ.कमला चन्याल के साथ ही अन्य सभी प्राध्यापकों को बाहर कर मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी। इसके बाद छात्रों ने कुलपति के पुतले को आग के हवाले किया। छात्र धरने पर बैठ गए। छात्र नेता अमित सनवाल ने कहा कि छात्रों की जायज मांगों को महाविद्यालय प्रशासन अनसुना कर रहा है। कहा कि हिटलरशाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि 18 जुलाई तक मांगे पूरी नहीं होती हैं तो छात्र अनशन को बाध्य होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें