ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीबीच बचाव को गये शिक्षकों पर छात्र को पीटने का आरोप

बीच बचाव को गये शिक्षकों पर छात्र को पीटने का आरोप

पुरन सिंह मोहन सिंह इंटर कॉलेज कुंवरपुर गौलापार में शनिवार को शिक्षक की पिटाई से एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। रविवार को छात्र की तबियत बिगड़ने परिजन उसे बेस अस्पताल...

बीच बचाव को गये शिक्षकों पर छात्र को पीटने का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीSun, 16 Sep 2018 08:38 PM
ऐप पर पढ़ें

पूरन सिंह मोहन सिंह इंटर कॉलेज कुंवरपुर गौलापार में शनिवार को शिक्षक की पिटाई से 12वीं का एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। रविवार को छात्र की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे बेस अस्पताल लाये। छात्र का इलाज कराने के बाद परिजनों ने तीन शिक्षकों के खिलाफ नामजद तहरीर चोरगलिया पुलिस को सौंप दी है। गौलापार निवासी 15 वर्षीय छात्र अभय बासनी पुत्र हीरा सिंह बासनी के चाचा कमल बासनी ने बताया कि रविवार को स्कूल में मैच था लेकिन अभय खेलने नहीं गया, पूछने पर पता चला कि शिक्षकों ने उसे मारा है। जब वे स्कूल गए तो शिक्षकों ने भी अभय का निष्कासन होने की बात कही। बाद में छात्र के पिता हीरा बसानी ने तीन शिक्षकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। इसमें उन्होंने उनके बेटे के साथ तीन शिक्षकों ने लात, घूसे, पाइप और लकड़ी के डंडों से घेरकर मारने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस तहरीर की एक-एक प्रतिलिपि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डीएम, मुख्य शिक्षा अधिकारी, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी भेजी है। मामले में एसओ चोरगलिया शांति कुमार गंगवार ने बताया छात्र के पिता की ओर से तहरीर आई मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें