ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीस्टोन क्रशर व डंपर मालिकों की हड़ताल जारी

स्टोन क्रशर व डंपर मालिकों की हड़ताल जारी

हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता डंपर व स्टोन क्रशर मालिकों की हड़ताल छटे दिन भी जारी र को 8 गेटों में 1309 गाड़ियां खनन के लिए गई। खनन के लिए गयी...

स्टोन क्रशर व डंपर मालिकों की हड़ताल जारी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीMon, 13 Dec 2021 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता

डंपर व स्टोन क्रशर मालिकों की हड़ताल सोमवार को भी जारी रही। हड़ताल के चलते गौला में आंशिक खनन हो पाया है। गौला के 11 गेटों में करीब 7500 गाड़ियां रजिस्टर हैं लेकिन सोमवार को 8 गेटों में 1309 गाड़ियां खनन के लिए गईं। खनन के लिए गई गाड़ियां स्थानीय भवन निर्माण का काम कर रहे लोगों को रेता बजरी उपलब्ध करा रही हैं। गौला खनन संघर्ष समिति के अध्यक्ष पम्मी सैफी ने कहा प्रशासन को मामले को हल करने के लिए आगे आना चाहिए। इस दौरान अरशद अयूब, मनोज मठपाल ,संजय बोरा, हरीश पांडे, दीपू पांडे, दिगंबर मेहरा, मोहम्मद उमर, वसीम सिद्दीकी, जावेद, जीशान, आरिश सैफी, चांद आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें