SSP PN Meena Urges Police to Eliminate Public Fear in Operation Romeo Briefing एसएसपी बोले, जिन्हें नौकरी नहीं करनी वे मुझे बता दें..., Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsSSP PN Meena Urges Police to Eliminate Public Fear in Operation Romeo Briefing

एसएसपी बोले, जिन्हें नौकरी नहीं करनी वे मुझे बता दें...

हल्द्वानी में ऑपरेशन रोमियो की ब्रीफिंग के दौरान एसएसपी पीएन मीणा ने पुलिस अधिकारियों को जनता में पैदा हुए डर को खत्म करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि किसी को नौकरी करने में परेशानी हो रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 18 Sep 2025 12:06 PM
share Share
Follow Us on
एसएसपी बोले, जिन्हें नौकरी नहीं करनी वे मुझे बता दें...

हल्द्वानी। ऑपरेशन रोमियो की ब्रीफिंग के दौरान एसएसपी पीएन मीणा के तल्ख तेवरों का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। एसएसपी पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों से कह रहे हैं कि जनता में पैदा हुआ डर खत्म किया जाए। उन्होंने कहा कि नौकरी करने में जिन लोगों को डर या तकलीफ हो रही है वह उन्हें बता दें। वे कार्रवाई करेंगे। एसएसपी ने कड़े शब्दों में पुलिस अधिकारियों से कहा कि अराजक तत्वों को पहले तो चेतावनी दे दें। अगर नहीं मान रहे हैं तो मुकदमे लिखकर जेल भेजने की कार्रवाई की जाए। जनता के अंदर जो डर पैदा हो गया है वो डर खत्म होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह आप लोगों का प्राइमरी काम है और इसका मैसेज तत्काल प्रभाव से लोगों तक पहुंचना चाहिए। इस दौरान एसएसपी ने सख्त लहजा अपनाते हुए कहा कि जिन लोगों को डर लग रहा है या नौकरी करने में परेशानी या तकलीफ हो रही है, वे अभी उन्हें बता दें। उसका तत्काल समाधान उनके पास है। एसएसपी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, शांति और कानून व्यवस्था बनाने में किसी भी अफसर को कोई कन्फ्यूजन हो तो वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।