ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीएसएसपी ने 27 उपनिरीक्षकों को किया यहां से वहां

एसएसपी ने 27 उपनिरीक्षकों को किया यहां से वहां

हल्द्वानी। संवाददाता नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने 27 उपनिरीक्षकों के तबादले किए हैं। इलेक्शन...

एसएसपी ने 27 उपनिरीक्षकों को किया यहां से वहां
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीMon, 13 Dec 2021 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

हल्द्वानी। संवाददाता

एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने 27 उपनिरीक्षकों के तबादले किए हैं। चुनाव आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन के आधार पर यह तबादले किए जा रहे हैं।

एसआई विकास रावत को थाना लालकुआं से हल्द्वानी, एसआई कृपाल सिंह को लालकुआं से रामनगर, एसआई रजनी आर्या को लालकुआं से वनभूलपुरा, एसआई राजेश कुमार जोशी को थाना चोरगलिया से मुखानी, एसआई मनोज सिंह नयाल को रामनगर से वनभूलपुरा, एसआई नीतू को भीमताल से हल्द्वानी, एसआई राजकुमारी को रामनगर से भीमताल, एसआई सुरेश सिंह को मल्लीताल से वनभूलपुरा, एसआई नितिन बहुगुणा को मल्लीताल से प्रभारी चौकी गन्ना सेन्टर, एसआई जितेन्द्र सिंह सोराड़ी को मुक्तेश्वर से मुखानी, एसआई नीरज कुमार चौहान को बेतालघाट से प्रभारी चौकी आम्रपाली, एसआई संजय बृजवाल को प्रभारी चौकी भोटियापड़ाव से बेलपड़ाव, एसआई विजय पाल सिंह को थाना वनभूलपुरा से प्रभारी चौकी मण्डी, एसआई अमर पाल सिंह को वनभूलपुरा से प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम, एसआई प्रकाश चन्द्र को प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम से थाना हल्द्वानी, एसआई कृष्णा गिरी को तल्लीताल से प्रभारी चौकी आरटीओ मुखानी, एसआई भूपाल राम पौरी को हल्द्वानी से प्रभारी चौकी लामाचौड़, एसआई जगवीर सिंह को प्रभारी चौकी मालधन से प्रभारी चौकी रामगढ़, एसआई मनोज कुमार को प्रभारी चौकी रामगढ़ से प्रभारी चौकी खेड़ा बनाया गया है। वहीं एसआई त्रिभुवन सिंह को थाना मुखानी से हल्द्वानी, एसआई प्रवीण कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी राजपुरा, एसआई बाल कृष्ण को पुलिस लाइन से थाना हल्द्वानी, एसआई सतीश कुमार शर्मा को फाइनेंशियल टास्क फोर्स से हल्द्वानी, एसआई कविन्द्र शर्मा को बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी से फाइनेंशियल टास्क फोर्स, एसआई तारा सिंह राणा को प्रभारी चौकी हीरानगर से एसएसआई थाना हल्द्वानी, एसआई प्रकाश पोखरियाल को प्रभारी देखरेख चौकी राजपुरा से प्रभारी चौकी भोटियापड़ाव, एसआई भुवन सिंह राणा प्रभारी चौकी खेड़ा से थाना वनभूलुपरा भेजा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें