Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsSpecial Train Service from Lal Kuan to Kolkata for Festivals - September to November 2023
लालकुआं-कोलकाता विशेष ट्रेन 25 सितंबर को छोड़कर प्रत्येक गुरुवार चलेगी

लालकुआं-कोलकाता विशेष ट्रेन 25 सितंबर को छोड़कर प्रत्येक गुरुवार चलेगी

संक्षेप: लालकुआं से कोलकाता के लिए विशेष ट्रेन सेवा 4 सितंबर से 13 नवंबर तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन हर गुरुवार को चलेगी, 25 सितंबर को छोड़कर। कोलकाता से लालकुआं के लिए यह ट्रेन हर शनिवार को चलेगी, 27 सितंबर को...

Sun, 31 Aug 2025 06:13 PMNewswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानी
share Share
Follow Us on

लालकुआं, संवाददाता। दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए चार सितंबर से 13 नवंबर तक चलाई जा रही लालकुआं-कोलकाता विशेष ट्रेन 25 सितंबर को छोड़कर प्रत्येक गुरुवार चलेगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक इज्जतनगर संजीव शर्मा ने बताया कि लालकुआं से वाया गोरखपुर होते हुए कोलकाता जाने वाली साप्ताहिक त्योहार विशेष ट्रेन (05060) 25 सितम्बर को छोड़कर प्रत्येक बृहस्पतिवार को लालकुआं से प्रस्थान करेगी। जबकि छह सितंबर से 15 नवम्बर तक चलने वाली कोलकाता–लालकुआं त्योहार विशेष ट्रेन (05059) 27 सितम्बर को छोड़कर प्रत्येक शनिवार को कोलकाता से चलेगी। यह विशेष गाड़ियां 10 फेरे लगाएंगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन लालकुआं से किच्छा, भोजीपुरा, पीलीभीत, पूरनपुर, मैलानी, गोला गोकरननाथ, लखीमपुर, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, पडरौना, तमकुही रोड, थावे, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, किऊल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्द्धमान, बैण्डेल, नैहाटी होते हुए कोलकाता पहुंचेगी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

गाड़ी में 18 कोच होंगे, इनमें एक जनरेटर सह लगेज यान, एक एलएसएलआरडी, चार सामान्य श्रेणी, छह शयनयान श्रेणी, चार वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी, एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी और एक प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित कोच शामिल रहेगा।