पतलोट, गौनियारो में मोबाइल नेटवर्क समस्या दूर करें
पतलोट एवं गौनियारो क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क व्यवस्था प्रभावित होने की बात कहते हुए शुक्रवार को ग्रामीणों ने बीएसएनएल के महाप्रबंधक को ज्ञापन...

-फोटो-
हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता।
पतलोट एवं गौनियारो क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क व्यवस्था प्रभावित होने की बात कहते हुए शुक्रवार को ग्रामीणों ने बीएसएनएल के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरू की अगुवाई में पहुंचे लोगों ने कहा कि क्षेत्र में दूरसंचार व्यवस्था लम्बे समय से प्रभावित है। एक ओर देश में 5 जी इंटरनेट आ गया है। लेकिन उनके क्षेत्र में फोन पर बात भी ठीक से नहीं हो पाती है। इसे लेकर लोगों ने काफी नाराजगी जताई।
पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पनेरू ने कहा कि क्षेत्र में नया टावर लगाने के नाम पर लोगों का ध्यान हटाने का काम किया जा रहा है। लेकिन मोबाइल नेटवर्क प्रभावित होने की वजह से क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जनहित को ध्यान में रखते हुए जल्द व्यवस्था सुचारू करने की मांग की है। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। बीएसएनएल के महाप्रबंधक ने लोगों की समस्या को देखते हुए क्षेत्र विजिट के लिए टीम भेजकर जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। इस मौके पर डूंगर मेहरा, सुंदर सिंह बर्गली, नवीन कैड़ा, मदन गोनिया, राम गोनिया, नीरज गोनिया आदि मौजूद रहे।
