स्मार्ट मीटर लगवाने को दिखा रहे जुर्माने का डर
हल्द्वानी में स्मार्ट मीटर न लगाने पर उपभोक्ताओं को जुर्माने का डर दिखाया जा रहा है, जबकि अधिकारियों का कहना है कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। मीटर बदलने की प्रक्रिया धीमी हो रही है और उपभोक्ता इसके...

हल्द्वानी। स्मार्ट मीटर नहीं लगाने वालों को अब जुर्माने का डर दिखाया जा रहा है। बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि मीटर बदल रही अनुबंधित कंपनी के कार्मिक मीटर नहीं बदलने पर तीन से पांच हजार रुपये जुर्माना लगने की चेतावनी दे रहे हैं। वहीं उर्जा निगम के अधिकारियों का स्पष्ट कहना है कि स्मार्ट मीटर नहीं लगवाने पर किसी तरह के जुर्माने का प्रावधान नहीं है। वर्तमान में बिजली के पुराने मीटरों को बदलकर घर और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) में ऊर्जा निगम हल्द्वानी में अनुबंधित कंपनी के माध्यम से मीटर बदलने की कार्रवाई कर रहा है।
वहीं स्मार्ट मीटर का उपभोक्ता लगातार विरोध कर रहे हैं। कई स्थानों पर बिना पुराने मीटर की कमियां बताए नया मीटर लगाने से इनकार किया जा रहा है। जिससे मीटर बदलने की कार्रवाई धीमी गति से हो रही है। पूरे कुमाऊं में 6.55 लाख और हल्द्वानी में 1.88 लाख मीटर बदले जाने हैं, लेकिन योजना के दो साल बाद भी कुमाऊं में 1.5 लाख और हल्द्वानी में 40 हजार मीटर बदले जा सके हैं। बोले लोग :: वार्ड में मीटर बदलने के लिए जुर्माने का डर बनाया गया। वहीं अब मीटर बदलने के बाद हो रही परेशानियों का समाधान नहीं किया जा रहा है। भागीरथी बिष्ट, पार्षद वार्ड 56 मानपुर मीटर नहीं बदलने पर जुर्माना लगने की बात कार्मिक लोगों को बता रहे हैं। जिससे लोग डर के कारण स्मार्ट मीटर लगवा रहे हैं। मनोज जोशी, पार्षद वार्ड 58 तल्ली हल्द्वानी घर पर मीटर बदलने पहुंचे लोगों ने ऐसा नहीं किए जाने पर जुर्माने की बात कही है। इसकी जानकारी अधिकारियों को भी दी है। मनोज मठपाल, बिजली उपभोक्ता गौजाजाली क्षेत्र में मीटर बदलने पहुंच रहे लोग जुर्माना लगने का नियम बता रहे हैं। जिससे लोगों में आर्थिक नुकसान होने का डर बन गया है। विमला भंडारी, बिजली उपभोक्ता रानीबाग बोले अधिकारी : मीटर नहीं बदलने की दशा में जुर्माने का कोई प्रावधान नहीं है। बिजली के स्मार्ट मीटर भी नि:शुल्क बदले जा रहे हैं। शिकायतों की जांच की जाएगी। डीडी पांगती, अधिशासी अभियंता, ऊर्जा निगम टेस्ट डिविजन उपभोक्ताओं को मीटर बदलने के फायदे बताए जा रहे हैं। शासन ने मीटर बदलना अनिवार्य किया है। जुर्माने की बात संबंधी शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। हरीश तिवारी, सर्किल इंचार्ज, अदानी ट्रांसमिशन स्टेप-एट लिमिटेड
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




