ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीसिख समाज की फिल्म मनमर्जियां के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग

सिख समाज की फिल्म मनमर्जियां के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग

सिख समाज के प्रतिनिधियों ने फ़िल्म मनमर्ज़ियां में दिखाए गए कुछ दृश्यों से सिख समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाए जाने के विरोध में मंगलवार को एसडीएम एपी बाजपेयी एवं कोतवाल विक्रम राठौर को ज्ञापन देकर...

सिख समाज की फिल्म मनमर्जियां के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग
कार्यालय संवाददाता,हल्द्वानी। Tue, 18 Sep 2018 04:05 PM
ऐप पर पढ़ें

सिख समाज के प्रतिनिधियों ने फ़िल्म मनमर्ज़ियां में दिखाए गए कुछ दृश्यों से सिख समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाए जाने के विरोध में मंगलवार को एसडीएम एपी बाजपेयी एवं कोतवाल विक्रम राठौर को ज्ञापन देकर फ़िल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की। 
ज्ञापन देने गए शिष्टमंडल ने बताया कि फ़िल्म के कुछ दृश्य में सिख युवक एवं युवती को धूम्रपान करते हुए दिखाया गया है, जोकि सिख धर्म मे निषेध है। फ़िल्म के कुछ दृश्य में कलाकार सिख रहते मर्यादा का उल्लंघन कर रहे हैं, जिससे सिख धर्म की भावनाओं को भारी आघात पहुंचा है। शिष्टमंडल ने तत्काल फ़िल्म का प्रदर्शन रुकवाने का आग्रह किया है। शिष्टमंडल में रंजीत सिंह आनंद, जगजीत सिंह, गुरुचरन सिंघ प्रिंस, आरटीआई कार्यकर्ता गुरविंदर सिंह चड्डा, अमनपाल सिंघ, हरविंदर सिंघ, रमनजीत सिंह आदि थे।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें