Shortage of allopathic doctor in community health center सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे ऐलोपैथिक डॉक्टर की कमी , Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsShortage of allopathic doctor in community health center

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे ऐलोपैथिक डॉक्टर की कमी

नैनीताल। नैनीताल मंडल मुख्यालय के समीपवर्ती क्षेत्र ज्योलीकोट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांजा में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 7 Sep 2023 12:10 PM
share Share
Follow Us on
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे ऐलोपैथिक डॉक्टर की कमी

नैनीताल। नैनीताल मंडल मुख्यालय के समीपवर्ती क्षेत्र ज्योलीकोट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांजा में विगत दिनों से ऐलोपैथिक चिकित्सक न होने से क्षेत्रवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। ज्योलीकोट सहित दर्जनों ग्रामीण क्षेत्र के मरीज इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे निर्भर हैं, वहीं केंद्र मे डॉक्टर न होने से उन्हें भारी फजीहत का सामना करने को मजबूर होना पड़ रहा है। 20 गांव के लोग इस स्वास्थ केंद्र मे आश्रित है जिसमें तीन दर्जन मरीज रोजना स्वास्थ्य परीक्षण व सीजनल बीमारियों के परीक्षण के लिए आते हैं। एकमात्र डॉक्टर के होने व उनको भी आगामी 15 दिनों के लिए हल्द्वानी महिला चिकित्सालय मे भेज दिए जाने से बीमार व्यक्तियों को परेशान होना पड़ रहा है। बता दे कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांजा टाईप ए श्रेणी में आता है। जिसमे एनएचएम आयुर्वेदिक डॉक्टर का एक पद, ऐम ओसीएच आयुर्वेदिक का एक पद, होम्योपैथिक एमबीबीएस डॉक्टर का एक पद व मुख्य एमबीबीएस डॉक्टर को हल्द्वानी महिला चिकित्सालय भेजने से पड़ खाली पड़ा है। सीएमों डाक्टर भागीरथी जोशी ने बताया कि ऐलोपैथिक डाक्टर को डिलेवरी ट्रेनिंग के लिए महिला अस्पताल हल्दवानी भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।