रामकथा में शिवभजनों की धूम रही
हरि शरणम जन की ओर आयोजित रामकथा के सातवें दिन महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवभजनों की धूम...
1/ 4हरि शरणम जन की ओर आयोजित रामकथा के सातवें दिन महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवभजनों की धूम...
2/ 4हरि शरणम जन की ओर आयोजित रामकथा के सातवें दिन महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवभजनों की धूम...
3/ 4हरि शरणम जन की ओर आयोजित रामकथा के सातवें दिन महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवभजनों की धूम...
4/ 4हरि शरणम जन की ओर आयोजित रामकथा के सातवें दिन महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवभजनों की धूम...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीThu, 11 Mar 2021 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें
हल्द्वानी। हरि शरणम जन की ओर आयोजित रामकथा के सातवें दिन महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवभजनों की धूम रही। गायक विवेक शर्मा ने मधुर आवाज से भगवान शिव पार्वती के भजनों का गायन किया। गुरुवार को व्यास राजन जी महाराज ने भगवान वाल्मीकि और श्रीराम के मिलन का प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को प्रेम भाव से विभोर कर दिया। हरि शरणम जन के प्रमुख रामगोविंद दास (भाई जी) ने कहा 13 मार्च तक शहर में रामकथा का आयोजन किया जाएगा। इस दिन सुंदरकांड और श्रीराम राज्याभिषेक के साथ आयोजन पूर्ण होगा। उन्होंने लोगों से कोरोना महामारी के नियमों के पालन करते हुए अधिक संख्या में कथा में पहुंचने की अपील की है।
