ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीपहले पुलिया बनाओ फिर तहबाजारी लेकर जाओ

पहले पुलिया बनाओ फिर तहबाजारी लेकर जाओ

शनि बाजार में फड़ लगाने वाले दुकानदारों ने शनिवार को नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कारोबारियों ने आरोप लगाया कि दो सप्ताह से नगर निगम क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण नहीं करवा पाया। मार्ग बंद हो...

पहले पुलिया बनाओ फिर तहबाजारी लेकर जाओ
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीSat, 15 Jul 2017 07:52 PM
ऐप पर पढ़ें

शनि बाजार में फड़ लगाने वाले दुकानदारों ने शनिवार को नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कारोबारियों ने आरोप लगाया कि दो सप्ताह से नगर निगम क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण नहीं करवा पाया। मार्ग बंद हो जाने से उन्हें बाजार तक सामान कंधों पर ढोकर लेकर जाना पड़ रहा है। बारिश के दौरान राहगीरों को भी नाले के उफनाते पानी में आने जाने के लिए जोखिम उठाना पड़ रहा है। दुकानदारों ने नगर के तहबाजारी शुल्क वसूलने वाले स्टाफ से दो टूक कहा कि पहले पुलिया बनाओ और फिर तहबाजारी लेकर जाओ। यही बात शनि बाजार में फड़ लगाने वाले दुकानदारों ने नगर निगम के स्टाफ कर्मचारियों से कही। शनि बाजार कल्याण समिति के अध्यक्ष मुबारक हुसैन ने कहा कि नाले की सफाई के दौरान पुलिया क्षतिग्रस्त होने के दौरान निगम अधिकारियों को समस्या के बारे में अवगत करवा दिया था, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। महामंत्री इसरार हुसैन ने कहा कि शनि बाजार के भीतर साफ सफाई की व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। जबकि निगम अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। उपाध्यक्ष आसिफ सलमानी व वालिद अली मंसूरी ने जल्द पुलिया का निर्माण नये सिरे से करने की मांग की है। धरना-प्रदर्शन और नारेबाजी करने वालों में अशरफ अहमद, लतीफ अहमद, अफसर, जमील, मोहम्मद सत्तार, समशाद, जुल्फिकार, मोहम्मद अंसारी, आसिफ सलमानी, शाहिद, फिरासत हुसैन आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें