ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीएसडीएम ने ड्राय रन की तैयारियों का लिया जायजा

एसडीएम ने ड्राय रन की तैयारियों का लिया जायजा

ड्राय रन की खबर का बाक्सःःःःःः हल्द्वानी। आईआरटी(इंसीडेंट रिस्पांस टीम) के प्रमुख उपजिलाधिकारी...

एसडीएम ने ड्राय रन की तैयारियों का लिया जायजा
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीThu, 07 Jan 2021 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें

ड्राय रन की खबर का बाक्सःःःःःः

हल्द्वानी। आईआरटी(इंसीडेंट रिस्पांस टीम) के प्रमुख उपजिलाधिकारी विवेक राय ने गुरुवार की शाम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एसटीएच व महिला अस्पताल का निरीक्षण कर ड्राय रन की तैयारियों का जाएजा लिया। इस दौरान उन्होंने दोनों अस्पताल में मौजूद अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। एसडीएम राय ने बताया कि शहर के सभी केन्द्रों में ड्राय रन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि ड्राय रन व टीकाकरण के लिए हर केन्द्र में तीन कमरों की व्यवस्था की गई है। पहले कमरे में पहुंचते ही कर्मचारी के रजिस्ट्रेशन की जांच व उसका सेनेटाइज किया जाएगा। इसके बाद उसके कोविन एप में रजिस्टर होने की जांच की जाएगी। जांच के बाद उसे सोशल डिस्टेंसिंग के तहत वेटिंग रूम में बैठने की अनुमति दी जाएगी। वेटिंग रूम से कर्मचारी को दूसरे कमरे में भेजा जाएगा। इस कमरे में कर्मचारी का वेक्सीनेशन किया जाएगा। वैक्सीनेशन के बाद उसे आबजर्वेशन रूम में आधे घंटे के लिए रखा जाएगा। वेक्सीनेशन का कोई रिएक्शन नहीं होने पर ही उसे आधे घंटे बाद घर भेजा जाएगा।

फोटो-08एचएलडी4पी, 5पी

- हल्द्वानी में गुरुवार को ड्राय रन के लिए केन्द्रों का निरीक्षण करते एसडीएम विवेक राय।

-----------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें