ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीवैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु के जन्मदिवस पर छात्रों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी

वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु के जन्मदिवस पर छात्रों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी

हरगोविंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कुसुमखेड़ा में वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु के जन्मदिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी का अयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के 15 स्कूलों के सीनियर व जूनियर वर्ग के...

वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु के जन्मदिवस पर छात्रों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी
हमारे संवाददाता,हल्द्वानी। Fri, 30 Nov 2018 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

हरगोविंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कुसुमखेड़ा में वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु के जन्मदिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी का अयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के 15 स्कूलों के सीनियर व जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किए।
सीनियर वर्ग में बीएलएम एकेडमी एवं हरगोविंद सुयाल संयुक्त रूप से प्रथम, एसवीएम द्वितीय और सनबीम तृतीय रहे। वहीं जूनियर वर्ग में डीपीएस प्रथम, हरगोविंद सुयाल व बीएलएम द्वितीय एवं वुडलैंड एकेडमी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान निर्णायक की भूमिका में वनस्पति विज्ञान प्रभारी डॉ. संजय कुमार, रसायन विज्ञान प्रोफेसर डॉ. षष्ठी बल्लभ मिश्रा और अरुण केएस नगरकोटी रहे। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक डॉ. बीएस बिष्ट ने वैज्ञानिक डॉ. जगदीश चंद्र बसु की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए भारत के निर्माण में विज्ञान के महत्व को विस्तापूर्वक समझाया। इस दौरान संयोजक योगेश मेहरा, नीरज मठपाल, खीम सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें