16 मार्च से शीशमहल में होगा तीन दिवसीय भारत महोत्सव
हल्द्वानी में चेष्टा विकास कल्याण समिति द्वारा 16 मार्च से तीन दिवसीय ग्रामीण भारत महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में स्थानीय महिला समूहों के उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा और समापन पर ऐपण...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 13 March 2025 11:58 AM

हल्द्वानी। चेष्टा विकास कल्याण समिति की ओर से नाबार्ड के सहयोग से 16 मार्च से तीन दिवसीय ग्रामीण भारत महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। समिति की अध्यक्ष सुमन अधिकारी ने बताया कि 16 मार्च रविवार से काठगोदाम शीशमहल रामलीला मैदान में दिन में तीन बजे से महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन स्थानीय महिला समूहों की ओर से तैयार किए गए उत्पादों को की प्रदर्शन लगाई जाएगी। कहा कि महोत्सव के समापन दिवस पर ऐपण प्रतियोगिता का आयोजन होगा। वहीं अंतिम दिवस पर स्थानीय स्कूलों के बच्चों की ओर से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।