ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीआवारा जानवरों से हादसों का खतरा : कुंवर

आवारा जानवरों से हादसों का खतरा : कुंवर

देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने आवारा जानवरों को दुर्घटनाओं का कारण बताया है। उन्होंने नगर निगम से क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं के लिए खोड़ की व्यवस्था करने की मांग की...

आवारा जानवरों से हादसों का खतरा : कुंवर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीThu, 23 Jul 2020 06:42 PM
ऐप पर पढ़ें

देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने आवारा जानवरों को दुर्घटनाओं का कारण बताया है। उन्होंने नगर निगम से क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं के लिए खोड़ की व्यवस्था करने की मांग की है।

प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मेयर डॉ.जोगेंद्र रौतेला से मांग की है कि नगर निगम क्षेत्र में आवारा जानवर गाय, सांड़, बैल, सुअर, कुत्ते, घोड़े सड़कों पर खुले घूम रहे हैं। इनसे हादसे का का खतरा बना रहता है। दूसरी ओर, खेतीबाड़ी करने वाले भी इनसे परेशान हैं। उन्होंने कहा कि यदि आवारा पशुओं पर नगर निगम अंकुश नहीं लगाएगा तो मजबूरन उन्हें आंदोलन करना पड़ेगा। बाद में हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी लगा सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें