ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीराजस्व कर्मियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

राजस्व कर्मियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

कहा दो राजस्व कर्मियों के खिलाफ एसआईटी की एफआईआर निरस्त न हुई तो 52 हजार चतुर्थ श्रेणी कर्मी होंगे सड़कों...

राजस्व कर्मियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीSat, 12 Jan 2019 06:36 PM
ऐप पर पढ़ें

दो राजस्व कर्मियों के खिलाफ एसआईटी द्वारा कालाढूंगी थाने में दर्ज कराई एफआईआर को निरस्त करने की मांग को लेकर हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी और रामनगर तहसील के पटवारी और रजिस्ट्रार कानूनगो शनिवार को तीसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। हड़ताली पटवारियों और रजिस्ट्रार कानूनगो के समर्थन में शनिवार को चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ पदाधिकारियों ने भी मोर्चा खोल दिया। उत्तराखंड लेखपाल संघ के बैनर तले शनिवार सुबह 10 बजे हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी और रामनगर तहसील के सभी पटवारी और रजिस्ट्रार कानूनगो हल्द्वानी तहसील परिसर में इकट्ठा हुए और एसआईटी और मित्र पुलिस के खिलाफ नारे लगाए। कहा कि कालाढूंगी तहसील के पटवारी गुलहसन और अनुसेवक जीवन चंद्र जोशी के खिलाफ एफआईआर गैरकानूनी है। लेखपाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष तारा चन्द्र घिल्डियाल ने कहा कि उन्हें लेखपाल संघ के बागेश्वर अध्यक्ष विजयपाल सिंह मेहता ने फोन पर हड़ताल के प्रति समर्थन दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें