अर्धसैनिक परिवार कल्याण समिति का 18वां स्थापना दिवस
हल्द्वानी में सेवानिवृत्त और सेवारत अर्धसैनिक जवानों ने 18वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। सांसद अजय भट्ट मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में अर्धसैनिक बलों के योगदान की चर्चा हुई और सांसद को समस्याओं की...

हल्द्वानी, संवाददाता। सेवानिवृत्त-सेवारत अर्धसैनिक जवानों ने मंगलवार को 18वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट रहे। इस दौरान देश की रक्षा में अर्धसैनिक बलों के योगदान पर प्रकाश डाला गया। साथ ही सांसद को समिति ने समस्याओं के बारे में जानकारी दी। कठघरिया में मंगलवार को अर्धसैनिक बलों के सेवारत और पूर्व सैनिकों ने धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम कि अध्यक्षता सुरेश चंद्र शर्मा ने की। इस अवसर पर समिति के कार्यों और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। समिति ने हल्द्वानी में वैलनेस सेंटर खोले जाने, सीजीएचएस कार्ड बनवाने की जानकारी दी। मुख्य संरक्षक बीडी उपाध्याय ने 18 वर्षों में समिति के समाजहित में किए गए कार्यों को विस्तार से बताया। संरक्षक केसी पंत ने समिति की समस्याओं को लेकर सांसद को पत्र सौंपा। सांसद भट्ट ने केंद्रीय वित्त मंत्री से चर्चा कर समाधान का आश्वासन दिया। प्रांतीय अध्यक्ष जेसी जोशी ने कहा कि कुमाऊं में समिति की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रत्येक जिले में जगह उपलब्ध कराई जाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा। समारोह में बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों के सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर हरीश चंद जोशी, त्रिलोक चंद जोशी, एएस लटवाल, नरेश चंद्र पाठक, जगत सिंह कार्की, ललित मोहन नोलिया (उपाध्यक्ष), देवकीनंदन कांडपाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।