ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीबस चालकों से मांगा जवाब, अब शुरू होगी जांच

बस चालकों से मांगा जवाब, अब शुरू होगी जांच

उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में सीट हटाने के मामले में अब चारों बस चालकों से जवाब मांगा गया है। जवाब मिलने के बाद चालकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। फिलहाल चारों चालक अस्थायी रूप से निलंबित किए गए...

बस चालकों से मांगा जवाब, अब शुरू होगी जांच
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीMon, 05 Jun 2017 01:25 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में सीट हटाने के मामले में अब चारों बस चालकों से जवाब मांगा गया है। जवाब मिलने के बाद चालकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। फिलहाल चारों चालक अस्थायी रूप से निलंबित किए गए हैं। हल्द्वानी-जालंधर के बीच चलने वाली हल्द्वानी डिपो की दो रोडवेज बसों में सीटों को हटाने का मामला सामने आया था। 27 मई को एक बस पकड़ी गई थी, जिसमें एक सीट उखाड़ी गई थी, जबकि एक तरफ सीटों को अपनी जगह से हटाया गया था। वहीं दूसरे दिन 28 मई को भी जालंधर-हल्द्वानी के बीच चलने वाली बस में दो सीट कम मिली थीं। इस बस की भी सीट उखड़ी हुई थीं। इस पर नों बसो के चालक मेहताब अली, भजन सिंह, पुष्कर सिंह, गुरनाम सिंह को निलंबित कर दिया गया था। अब डिपो ने चारों चालकों को नोटिस देकर जवाब मांगा है। दूसरे डिपो के अधिकारी इसकी जांच करेंगे और रिपोर्ट देंगे। इसके बाद चालकों पर कार्रवाई होगी। वहीं एआरएम हल्द्वानी डिपो इंदिरा जंगपांगी ने चालकों को नोटिस दिए जाने की पुष्टि की है। कहा कि चालकों से जवाब मांगा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें