Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीResidents Protest Against Proposed Concrete Plant in Haldwani

प्रस्तावित कंक्रीट प्लांट का ग्रामीणों ने विरोध किया तेज

- मंगलवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंच किया प्रर्दशन - पेयजल के साथ ही स्थानीय

प्रस्तावित कंक्रीट प्लांट का ग्रामीणों ने विरोध किया तेज
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 3 Sep 2024 12:47 PM
हमें फॉलो करें

हल्द्वानी, संवाददाता। त्रिमूत्री मंदिर चौराहा नरसिंह मल्ला में प्रस्तावित सीसी/कंक्रीट प्लांट का ग्रामीणों ने विरोध तेज कर दिया है। मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन कर प्लांट पर रोक लगाने की मांग की गई। एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा गया।

क्षेत्र में क्रंक्रीट प्लांट लगाए जाने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। मंगलवार को ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंच कर प्रर्दशन किया। यहां सभा में भाजपा नेता और पूर्व दर्जा मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि चौराहे पर पहले से जाम की स्थिति बनी रहती है। प्लांट बनने के बाद बड़े वाहनों का संचालन होने से लोगों की दिक्कतें बढ़ जाएंगी। आबादी क्षेत्र होने से ध्वनि और वायु प्रदूषण से लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी। बताया कि लोग पहले से ही पेयजल की किल्लत से जूझ रहे है। प्लांट के लिए पानी दिए जाने से समस्या बढ़ जाएगी। बताया कि प्लांट के निर्माण के लिए नियमानुसार क्षेत्रीय जनता से अनापत्ति भी नहीं ली गई है। प्रदर्शन में निवर्तमान पार्षद चंद्रप्रकाश, पूर्व प्रधान पूरन सिंह खनी, गोविंद सिंह भारती, कै. सोबन सिंह भड़, भुवन शर्मा, कै. डीके जोशी, परमजीत सिंह, गोपाल तिवारी, भैरव पांडे, खीमानंद शर्मा, ममता, पुष्पा, ललिता चौसाली, लता पांडे, चंपा जोशी, मंजू गोस्वामी, राजेंद्र शर्मा, राजेंद्र अधिकारी, दरबान सिंह रावत, त्रिलोचन पलडिया, मथुरा दत्त तिवारी, अनीता फुलारा मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें