हल्द्वानी में बिजली, पानी राशन के लिए जूझ रहे लोग
हल्द्वानी, संवाददाता। हल्द्वानी के लोग बिजली, पानी और राशन कार्ड के लिए दिक्कतों का सामना

हल्द्वानी, संवाददाता। शहर के लोग बिजली, पानी और राशन कार्ड के लिए दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। नगर निगम के वार्ड में लगने वाले शिविर में इनसे जुड़ीं शिकायतें लगातार दर्ज हो रहीं हैं। बुधवार को वार्ड 51 और 52 के लिए जन मिलन केंद्र में शिविर का आयोजन किया गया। निगम की ओर से वार्डों में लगाए जा रहे शिविर में दर्ज होने वाली शिकायतें विभागों की लचर कार्यप्रणाली को उजागर कर रहीं हैं। यहां सबसे ज्यादा शिकायतें बिजली, पानी और राशन कार्ड से जुड़ीं मिल रहीं हैं। बुधवार को आयोजित किए गए शिविर में भी जल संस्थान, ऊर्जा निगम और पूर्ति विभाग से जुड़ी समस्याएं रखीं गईं।
इस दौरान 46 आधार कार्ड से जुड़े काम भी किए गए। वहीं यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण के आवेदन जमा किए गए। शिविर में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान के साथ ही विभिन्न विभागों के कार्मिक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




