हल्द्वानी में आसमान पर पहुंचे जमीनों के सर्किल रेट
हल्द्वानी में सर्किल रेटों में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है, जिसमें कुंवरपुर और दानीबंगर क्षेत्र में 90 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है। नैनीताल रोड पर 50 फीसदी, रानीबाग-चौघानपाटा में 88 फीसदी और अन्य क्षेत्रों में...

हल्द्वानी। हल्द्वानी के सर्किल रेटों में इस बार रिकॉर्ड वृद्धि की गई है। गौलापार के कुंवरपुर और दानीबंगर क्षेत्र में आवासीय कॉलोनियों के विस्तार को देखते हुए सर्वाधिक 90 फीसदी तक सर्किल रेट बढ़ाए गए हैं। जबकि हल्द्वानी में नैनीताल रोड के सर्किल रेट में 50 फीसदी तक इजाफा हुआ है। रानीबाग-चौघानपाटा क्षेत्र के सर्किल रेट 88 फीसदी तक बढ़ाए गए हैं। हल्द्वानी के रजिस्ट्री दफ्तर में सोमवार से नए सर्किल रेटों की दरें लागू कर दी गई हैं। प्लाटों की रजिस्ट्री नई दरों के हिसाब से की गई। नैनीताल रोड पर कलसिया पुल से कोऑपरेटिव बैंक तक हाईवे से 50 मीटर तक की दूरी के सर्किल रेट 50 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 75 हजार किए गए हैं।
कोऑपरेटिव बैंक से नवीन मंडी तक रेट 50 हजार से बढ़ाकर 70 हजार किए गए हैं। नवीन मंडी से सिटी हॉस्पिटल तक के सर्किल रेट 4 हजार से बढ़ाकर 5 हजार रुपये किए गए हैं। वहीं तहसील से सिटी हॉस्पिटल तक सर्किल रेट 29 हजार से बढ़ाकर 40 हजार रुपये किए गए हैं। यहां सर्किल रेट में 38 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। कालाढूंगी रोड के सर्किल रेट भी 50 फीसदी बढ़े: कालाढूंगी रोड के सर्किल रेट भी 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर किए गए हैं। यहां रेटों को 50 फीसदी तक बढ़ाया है। मुखानी चौराहा क्षेत्र के रेट 40 हजार से बढ़ाकर 60 हजार रुपये किए गए हैं। यहां 58 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हुई है। कुसुमखेड़ा से कठघरिया तक के सर्किल रेट 35 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये किए गए हैं। यहां 43 फीसदी बढ़े हैं। कठघरिया से तारकेश्वर मंदिर तक 22 हजार से बढ़ाकर 32 हजार किए गए हैं। यहां 45 फीसदी वृद्धि हुई है। इंदरपुर से तहसील की सीमा तक रेट 22 हजार से बढ़ाकर 32 हजार प्रति वर्ग मीटर किए गए हैं। यहां 45 फीसदी इजाफा हुआ है। रामपुर रोड में 50 से बढ़कर 75 हजार रुपये रामपुर रोड से सिंधी चौराहे तक सर्किल रेट 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार किए गए हैं। एसटीएच से नैनीताल मोटर्स तक रेट 40 हजार से बढ़ाकर 60 हजार किए हैं। नैनीताल मोटर्स से हरिपुर मोतिया तक रेट 29 हजार से बढ़ाकर 40 हजार किए गए हैं। यहां रेट 38 फीसदी बढ़े हैं। गौलापार में रिकॉर्ड वृद्धि: गौलापार स्थित खेड़ा व नवाड़खेड़ा में सर्किल रेट 17 हजार से बढ़ाकर 28 हजार रुपये किए गए हैं। यहां रेट 65 फीसदी बढ़े हैं। काठगोदाम से कुंवरपुर तक रेट 17 हजार से बढ़ाकर 28 हजार रुपये किए गए हैं। कुंवरपुर दानीबंगर में रेट 10 हजार से बढ़ाकर 19 हजार रुपये किए गए हैं। यहां सर्वाधिक 90 फीसदी की वृद्धि की गई है। इंदरपुर से तहसील की सीमा तक सर्किल रेट 8 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रुपये किए गए हैं। शहर के प्रमुख स्थानों के रेट 65 फीसदी बढ़े: हल्द्वानी शहर के सुभाष नगर, गुरुनानकपुरा, गोविंदपुरा, कोहली गार्डन, इंदरजीत गार्डन, हीरानगर, राजपुरा, किदवई नगर, आजाद नगर, रईस गंज, नई बस्ती, वनभूलपुरा, आंबेडकर नगर, गांधी नगर, मंगलपड़ाव, पटेल चौक, कारखाना बाजार, सदर बाजार, नया बाजार, मीरा मार्ग में हाईवे से 200 मीटर से अधिक की दूरी पर सर्किल रेट 19 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 28 हजार रुपये किए गए हैं। इस क्षेत्रों में 65 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है। यहां फ्लैट की रजिस्ट्री के रेट 42 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर, मकान के रेट 14 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर व टिन पोस्ट के रेट 9 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर किए गए हैं। कोट- हल्द्वानी तहसील क्षेत्र में जमीनों के सर्किल रेटों में औसतन 11 से 81 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी की गई है। शासन के निर्देश पर हल्द्वानी तहसील क्षेत्र में सोमवार से रजिस्ट्री के लिए जमीनों के नए सर्किल रेट लागू कर दिए गए हैं। - भावना कश्यप, सब रजिस्ट्रार हल्द्वानी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




