खेती की जमीनों के सर्किल रेटों से भरेगा सरकार का खजाना
हल्द्वानी जिले में खेती की जमीनों के सर्किल रेटों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की गई है। सरकार ने रजिस्ट्री के लिए नए दर लागू कर दिए हैं, जिसमें भीमताल में रेट 2 करोड़ से बढ़ाकर 3.50 करोड़ प्रति हेक्टेयर किए...

जहांगीर राजू हल्द्वानी। जिले में खेती की जमीनों के सर्किल रेटों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी की गई है। प्लाटिंग व व्यावसायिक उपयोग वाले सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सर्किल रेट काफी ज्यादा बढ़ाए गए हैं। क्षेत्र में सर्किल रेट बढ़ाकर सरकार ने अपना खजाना भरना शुरू कर दिया है। सोमवार से जिलेभर के दफ्तरों में नए दरों से जमीनों की रजिस्ट्री शुरू हो गई है। नैनीताल तहसील स्थित भीमताल के जून स्टेट में खेती की जमीन के सर्किल रेट 2 करोड़ प्रति हेक्टेयर से बढ़ाकर 3.50 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर किए हैं। वहीं गेठिया, ल्वैशाल के रेट 75 हजार प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 1.20 लाख रुपये किए गए हैं।
यहां रेट 54 फीसदी बढ़ाए हैं। गागर में 39 फीसदी की वृद्धि के साथ सर्किल रेट 72 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर किए हैं। रानीबाग-चौघानपाटा में रेट 8 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर किए हैं। यहां 88 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। धारी स्थित जिलिंग स्टेट में खेती की भूमि के सर्किल रेट 1.60 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर किए हैं। यहां रेट 88 फीसदी बढ़े हैं। धानाचूली व अक्सोड़ा में सर्किल रेट 3 करोड़ से बढ़ाकर 4.40 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर किए गए हैं। यहां रेट 50 फीसदी बढ़े हैं। कालाढूंगी में खेती की जमी के सर्किल रेट 8.50 करोड़ कालाढूगी तहसील के मदनपुर गैबुआ खास में खेती की जमीन के सर्किल रेट 6.50 करोड़ से बढ़ाकर 8.50 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर कर दिए गए हैं। यहां 31 फीसदी की वृद्धि की गई है। हल्दूचौड़ दिनी, सूपी, भगवानपुर में रेट 95 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.20 करोड़ प्रति हेक्टेयर किए हैं। यहां के रेट 35 फीसदी बढ़ाए हैं। कमौला, धामौला में सर्किल रेट 1.70 करोड़ से बढ़ाकर 2.50 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर किए गए हैं। यहां 47 फीसदी का उछाल आया है। रामनगर के ढिकुली में रेट 50 फीसदी बढ़े: रामनगर स्थित जिम कॉर्बेट पार्क से लगे ढिकुली क्षेत्र में खेती की जमीन के सर्किल रेट 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर किए गए हैं। यहां 50 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हुई है। क्षेत्र में खेती का जमीनों में हो रही प्लाटिंग व व्यावसायिक उपयोग के चलते सर्किल रेट बढ़ाए गए हैं। कोट- हल्द्वानी तहसील क्षेत्र में जमीनों के सर्किल रेटों में औसतन 11 से 81 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी की गई है। शासन के निर्देश पर हल्द्वानी तहसील क्षेत्र में सोमवार से रजिस्ट्री के लिए जमीनों के नए सर्किल रेट लागू कर दिए गए हैं। - भावना कश्यप, सब रजिस्ट्रार हल्द्वानी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




