ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीहल्द्वानी रामलीला का 23 को ध्वज पूजन होगा

हल्द्वानी रामलीला का 23 को ध्वज पूजन होगा

हल्द्वानी की प्रमुख रामलीला का शुभारंभ 23 सितंबर को ध्वज पूजन के साथ होगा। इसके साथ ही रामलीला के पात्रों की तालीम भी शुरू हो जाएगी। रामलीला के आयोजन के लिए चुनी गई 31 सदस्यों की कमेटी को आयोजन से...

हल्द्वानी रामलीला का 23 को ध्वज पूजन होगा
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीTue, 18 Sep 2018 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

हल्द्वानी की प्रमुख रामलीला का शुभारंभ 23 सितंबर को ध्वज पूजन के साथ होगा। इसके साथ ही रामलीला के पात्रों की तालीम भी शुरू हो जाएगी। रामलीला के आयोजन के लिए चुनी गई 31 सदस्यों की कमेटी को आयोजन से जुड़ी अलग-अलग जिम्मेदारियां बांट दी हैं। हल्द्वानी की 130 साल पुरानी रामलीला के मंचन की तैयारियां प्रशासन ने शुरू कर दी है। हल्द्वानी शहर के 31 लोग मिलकर रामलीला आयोजन की जिम्मेदारी संभालेंगे। समिति के सदस्य धार्मिक परंपराओं का सम्मान करते हुए सभी औपचारिकताएं पूर्ण करेंगे। समिति से जुड़े सदस्यों ने तय किया है कि 23 सितंबर को रामलीला मैदान में ध्वजपूजन किया जाएगा। ध्वजपूजन के साथ ही रामलीला के पात्रों का किरदार निभाने वाले लोगों के नाम भी फाइनल कर दिए जाएंगे। नवरात्र की शुरुआत के साथ ही रामलीला का मंचन शुरू कर दिया जाएगा। रामलीला के संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में तय की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें