ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीरामनगर कोतवाली को मिले दो महिला चीता वाहन

रामनगर कोतवाली को मिले दो महिला चीता वाहन

रामनगर। नैनीताल पुलिस ने महिलाओं के साथ बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए रामनगर कोतवाली में दो महिला चीता वाहन को दिया गया। रविवार महिला चीता वाहनों को कोतवाली से सीओ पंकज गैरोला हरी झंडी दिखाकर रवाना...

रामनगर कोतवाली को मिले दो महिला चीता वाहन
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीSun, 18 Oct 2020 06:12 PM
ऐप पर पढ़ें

नैनीताल पुलिस ने महिलाओं के साथ बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए रामनगर कोतवाली में दो महिला चीता वाहन को दिया गया। रविवार महिला चीता वाहनों को कोतवाली से सीओ पंकज गैरोला हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीओ पंकज गैरोला ने बताया कि देश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने दो महिला चीता वाहनों को रामनगर थाने में भी दिया है। एसएसपी सुनील मीणा ने नवरात्र के पहले दिन कोतवाली हल्द्वानी प्रांगण में महिला चीता दल शक्ति मोबाइल का शुभारम्भ हरी झंडी दिखाकर किया था। हेल्पलाइन नंबर -112 पर फोन कर महिला संबंधी अपराधों की शिकायत छेडछाड़, बदनियती, लैंगिक अपराध आदि की सूचना महिला चीता पुलिस को दे सकते हैं। महिला पुलिस मौके पर जाकर त्वरित कार्रवाई करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें