बागजाला के ग्रामीणों का धरना 51 वें दिन भी जारी
हल्द्वानी। भारी बारिश के बावजूद बागजाला के ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन 51 वें दिन भी

हल्द्वानी। बारिश के बावजूद बागजाला के ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन 51वें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को भाकपा माले के राज्य सचिव इंद्रेश मैखुरी ने कहा कि, उत्तराखंड से लेकर बिहार तक सरकारी स्वामित्व वाली जमीनों को कौड़ियों के भाव लुटाया जा रहा है। मैखुरी ने कहा कि यहां भी लोगों को उजाड़ने की कोशिशें इसीलिए की जा रही हैं ताकि इन जमीनों को भी अपने कॉर्पोरेट मित्रों को भेंट किया जा सके। ऐसी जनविरोधी नीतियों को लागू करने वाली सरकारों के खिलाफ जनसंघर्ष ही एकमात्र विकल्प है। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी आठ सूत्री मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होगी उनका धरना जारी रहेगा।
इस दौरान आनंद सिंह नेगी, डॉ. कैलाश पांडेय, विमला देवी, वेद प्रकाश, हेमा देवी, दीवान सिंह बर्गली, प्रेम सिंह नयाल, मीना भट्ट, अनीता अन्ना, गोपाल सिंह बिष्ट, हरक सिंह, ऋषि मटियाली, महेन्द्र आर्य, नंदी देवी, रेखा देवी, पार्वती देवी, अनीता अन्ना, दौलत सिंह कुंजवाल, दीवान राम, सुनीता देवी, भोला सिंह, नसीम अहमद, सुनीता रावत, शांति देवी, शोभा आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




