भारत बंद की तैयारी में जुटे एससी- एसटी संगठन
- आरक्षण के नियमों मे बदलाव के विरोध मे 21 अगस्त को बंद प्रस्तावित
हल्द्वानी, संवाददाता। कई संगठनों ने एसटी-एससी के उप वर्गीकरण किए जाने के विरोध में 21 अगस्त को भारत बंद का निर्णय लिया है। हल्द्वानी में संगठनों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए व्यापारी और सामाजिक संगठनों से समर्थन जुटाया जा रहा है। नौकरियों में आरक्षण के लिए सर्वोच्च न्यायालय के एससी-एसटी के उप वर्गीकरण के आदेश पर रोक लगाने के लिए विभिन्न संगठन सरकार से अध्यादेश लाने की मांग कर रहे हैं। एससी-एसटी संगठनों ने 21 अगस्त को भारत बंद करने का निर्णय लिया है। इसके समर्थन में हल्द्वानी में तैयारी की जा रही है। सोमवार को जोहार मिलन केंद्र में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि आरक्षण के नियमों में बदलाव संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। एसी-एसटी समुदाय के हितों की रक्षा के लिए सरकार को अध्यादेश लाना होगा। इस मौके पर भीम आर्मी के संरक्षक बीएल आर्या, अंबेडकर मिशन एंड फाउंडेशन के जीआर टम्टा, नफीस अहमद खान, गजेंद्र सिंह पांगती, डीएस धर्मशत्तू, भूपेंद्र सिंह पांगती, सिराज अहमद, एडवोकेट राजेंद्र कुटियाल, सुंदरलाल बौद्ध, केदार सिंह पांगती, रमेश जंगपांगी, मनोहर सिंह, धीरेंद्र सिंह पांगती, दीवान सिंह धर्मसत्तू, मुकेश बौद्ध, दीपक चनियाल, आरपी गंगोला, जीतेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।