खस्ताहाल सड़कों पर फूटा गुस्सा, कमिश्नर कार्यालय में प्रदर्शन
- राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू के नेतृत्व में पहंुचे ग्रामीण - कुमाऊं की बदहाल
- कहा, तीन साल से टूटी सड़क का नहीं निकल सका हल विरोध जताया : फोटो : हल्द्वानी में सोमवार को कुमाऊं कमिश्नर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करते राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू व अन्य। हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। कुमाऊँ मंडल की खस्ताहाल सड़कों को लेकर लोगों का सब्र जवाब देने लगा है। सोमवार को पूर्व दर्जा राज्य मंत्री और प्रमुख राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आयुक्त कुमाऊँ मंडल के कैंप कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया। पनेरू ने कहा कि भीमताल, पदमपुरी धामाचुली, भवाली, अल्मोड़ा क्वारब, रामनगर, सल्ट, काठगोदाम, हैड़ाखान और सिमलिया बैंड सहित क्षेत्र की अधिकतर सड़कें जर्जर हो चुकी हैं।
काठगोदाम-हैड़ाखान-सिमलिया बैंड मार्ग पर तीन किलोमीटर के पास सड़क लंबे समय से टूटी है, जिस पर अधिकारियों द्वारा वैकल्पिक समाधान का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक कोई स्थाई कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि बरसात होते ही सड़क बंद हो जाती है, जिससे ग्रामीणों का जीवन ठप पड़ जाता है और जानमाल पर संकट मंडराता रहता है। पनेरू ने प्रशासन से सख्त लहजे में मांग की कि बिना देरी किए स्थाई समाधान निकाला जाए, वरना जनता का धैर्य जवाब दे सकता है। एसडीम राहुल शाम ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन लेकर जल्द उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




