Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsProtest Erupts Over Incomplete Drainage Work at Chouphula Chowk Haldwani

सड़क के गड्ढों में भाजपा का झंडा लगा कर किया प्रर्दशन

हल्द्वानी, संवाददाता। सड़क मे बने गड़ढे और अधूरे बरसाती नाले के विरोध मे सोमवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 22 Sep 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
सड़क के गड्ढों में भाजपा का झंडा लगा कर किया प्रर्दशन

- चौफुला चौराहे में बरसाती नाले के डायवर्जन का कार्य पूरा नहीं होने से लोगों में रोष हल्द्वानी, संवाददाता। सड़क पर बने गड्ढे और अधूरे बरसाती नालों के विरोध में सोमवार को स्थानीय लोगों ने प्रर्दशन कर समाधान की मांग उठाई। इस दौरान गड्ढों में भापजा का झंडा लगा कर सरकार की कार्यप्रणाली को इसके लिए दोषी बताया गया। नगर आयुक्त ऋचा सिंह के जल्द समाधान किए जाने के आश्वासन के बाद धरना-प्रर्दशन खत्म हुआ। चौफुला चौराहे में बरसाती नाले के डायवर्जन का काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है। इस कारण बारिश के दौरान सड़क में पानी बहने के साथ कालोनियों में मलबा भरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं पानी जमा होने पर सड़क में गड्ढे हो गए हैं, जिससे यहां से गुजरने पर दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। लगातार मांग किए जाने के बाद भी समाधान नहीं होने पर सोमवार को स्थानीय लोगों का सब्र जबाव दे गया। सडक में बने गड्ढों मे भाजपा के झडे लगा कर प्रर्दशन शुरू कर दिया। कहा कि स्थानीय प्रतिनिधियों की उदासीनता से लोग परेशानी उठाने को मजबूर हो गए हैं। केवल आश्वासन देकर प्रतिनिधि लोगों से छल कर रहे हैं। प्रर्दशन की जानकारी मिलने पर नगर आयुक्त ने फोन पर प्रर्दशनकारियों से वार्ता की। बताया कि जल्द ही सभी गड्ढे भर दिए जाएंगे। इसके बाद धरना समाप्त किया गया। इस मौके पर मन्नू गोस्वामी, रजत कुमार, नकुल कुमार, मोनू आर्य, मोहित आर्य, मनीष कुमार, सरिता देवी, तुलसी देवी, पार्वती देवी, बसंती देवी, कलावती देवी, अक्षय कुमार, प्रेम राम आर्य, कमलेश आर्य, अंकित आर्य, मानव आर्य, मुन्नी देवी मौजूद रहे। फोटो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।