ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीमालधन के युवा महोत्सव में छाए होनहार

मालधन के युवा महोत्सव में छाए होनहार

युवा महोत्सव में छाए विद्यार्थी युवा महोत्सव में छाए विद्यार्थी युवा महोत्सव में छाए विद्यार्थी युवा महोत्सव में छाए विद्यार्थी युवा महोत्सव में छाए...

मालधन के युवा महोत्सव में छाए होनहार
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीSat, 23 Jan 2021 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

रामनगर। राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाया गया। शनिवार कार्यक्रम संयोजक मनोज कुमार ने ई-क्विज प्रतियोगिता कराई। इसका लिंक विद्यार्थियों को भेजा गया और सभी को ऑनलाइन सर्टिफिकेट दिया जाएगा। महाविद्यालय में 12 से 23 जनवरी तक युवा महोत्सव पखवाड़ा प्राचार्या डॉ. सुशीला सूद की अगुवाई में आयोजित किया गया। संयोजक मनोज कुमार, डॉ. मधुकेश गुप्ता और प्रदीप चंद्र रहे। पखवाड़े में निबंध, चित्रकला, गायन, नृत्य, रंगोली, लेख आदि आयोजित किए गए। निबंध में आकांक्षा शर्मा प्रथम रहीं। चित्रकला (पेंटिंग) में श्वेता प्रथम रहीं। रंगोली प्रतियोगिता आकांक्षा ने जीती। लेख में महिमा अव्वल रहीं। गायन में किरण सागर, ईशा और आकांक्षा ने बाजी मारी। नृत्य में सागर का दबदबा रहा। नेताजी की जयंती पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने नेताजी से संबंधित निबंध, जीवन परिचय, चित्रकला, पेंटिंग बनाकर ऑनलाइन भेजीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें