कुमाउनी में प्रसारित हुआ ‘मन की बात कार्यक्रम
हल्द्वानी में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो ने प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' का 126वां संस्करण पहली बार कुमाउनी भाषा में प्रसारित किया। यह कार्यक्रम मातृभाषा के प्रति जागरूकता...

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो हैलो हल्द्वानी 91.2 एफएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात का 126वां संस्करण पहली बार कुमाउनी भाषा में प्रसारित किया। यह प्रसारण रविवार शाम 7 बजे रेडियो और विवि के ऐप पर सुना गया। रेडियो निदेशक प्रो. गिरिजा पाण्डेय ने कहा कि यह पहल मातृभाषा और बोली-भाषाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए महत्वपूर्ण है। इसका उद्देश्य अपनी मातृभाषा में प्रधानमंत्री का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है। सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना की। साथ ही यह भी कहा कि कुमाऊं के इतिहास और आने वाली पीढ़ी के लिए यह बड़ा पल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




