ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीभू-कटाव रोकने के लिए उचित उपाय करने की मांग

भू-कटाव रोकने के लिए उचित उपाय करने की मांग

भारी बारिश के कारण टनकपुर के ग्रामीण इलाकों में हुए भू-कटाव को रोकने के लिए काली कुमाऊं समिति के लोगों ने जिला प्रशासन से उचित उपाय करने की मांग की...

भू-कटाव रोकने के लिए उचित उपाय करने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतTue, 22 Jun 2021 03:30 PM
ऐप पर पढ़ें

भारी बारिश के कारण टनकपुर के ग्रामीण इलाकों में हुए भू-कटाव को रोकने के लिए काली कुमाऊं समिति के लोगों ने जिला प्रशासन से उचित उपाय करने की मांग की है। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा है।

मंगलवार को टनकपुर तहसील में एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को ग्रामीणों ने जमीन के कटाव की जानकारी दी। काली कुमाऊं पर्यावरण एवं नदी विकास समिति के नवीन पांडे ने कहा लगातार हुई बारिश ने एक बार फिर ग्रामीणों की उपजाऊ जमीन को बहा दिया है। कहा हर साल सुरक्षा के उचित उपाय न होने के कारण भू-कटाव हो रहा है। समिति के संरक्षक पुष्कर सिंह ने कहा खेतखेड़ा और गैड़ाखाली-4 रौखड़ के किनारे सुरक्षा के लिहाज से वायरक्रेट डाल दिए जाएं तो भू-कटाव से निजात मिल जायेगी। बताया कटाव के कारण गांव के एक मंदिर सहित फलों का बगीचे को काफी खतरा पैदा हो गया है। यहां प्रताप सिंह, गिरीश जोशी, कृष्णा सिंह, संपत गिरी, विक्रम सिंह आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें