ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीहल्द्वानी में डाकघर का सर्वर धड़ाम, बैंकिंग सेवाएं ठप

हल्द्वानी में डाकघर का सर्वर धड़ाम, बैंकिंग सेवाएं ठप

पोस्ट ऑफिस के सॉफ्टवेयर में दिक्कत आने से शुक्रवार को बैंकिंग से जुड़े काम नहीं हो पाए। बचत खातों में पैसा जमा करने और निकासी के लिए पहुंचे लोगों को बगैर काम कराए वापस लौटना पड़ा। इससे पोस्ट ऑफिस के...

पोस्ट ऑफिस के सॉफ्टवेयर में दिक्कत आने से शुक्रवार को बैंकिंग से जुड़े काम नहीं हो पाए। बचत खातों में पैसा जमा करने और निकासी के लिए पहुंचे लोगों को बगैर काम कराए वापस लौटना पड़ा। इससे पोस्ट ऑफिस के...
1/ 2पोस्ट ऑफिस के सॉफ्टवेयर में दिक्कत आने से शुक्रवार को बैंकिंग से जुड़े काम नहीं हो पाए। बचत खातों में पैसा जमा करने और निकासी के लिए पहुंचे लोगों को बगैर काम कराए वापस लौटना पड़ा। इससे पोस्ट ऑफिस के...
पोस्ट ऑफिस के सॉफ्टवेयर में दिक्कत आने से शुक्रवार को बैंकिंग से जुड़े काम नहीं हो पाए। बचत खातों में पैसा जमा करने और निकासी के लिए पहुंचे लोगों को बगैर काम कराए वापस लौटना पड़ा। इससे पोस्ट ऑफिस के...
2/ 2पोस्ट ऑफिस के सॉफ्टवेयर में दिक्कत आने से शुक्रवार को बैंकिंग से जुड़े काम नहीं हो पाए। बचत खातों में पैसा जमा करने और निकासी के लिए पहुंचे लोगों को बगैर काम कराए वापस लौटना पड़ा। इससे पोस्ट ऑफिस के...
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीFri, 14 Feb 2020 06:44 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्य डाकघर हल्द्वानी समेत 32 उपडाकघरों में सॉफ्टवेयर की दिक्कत के चलते शुक्रवार को करीब छह हजार उपभोक्ताओं को घंटों के इंतजार के बाद बैरंग लौटना पड़ा। तकनीकी खामी के चलते डाकघरों में बैंकिंग से जुड़े काम नहीं हो पाए। इस कारण अकेले हल्द्वानी में तीन करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है। देर शाम सर्वर ठीक होने के बाद कर्मचारियों ने दिन का ऑनलाइन रिकॉर्ड संकलित किया।

डाकघर में आम दिनों की तरह शुक्रवार को बैंकिंग से जुड़े काम शुरू हुए। आरडी, पीपीएफ, एनएससी, सेविंग खाते समेत अन्य बचत योजनाओं में पैसा जमा कराने और निकासी के लिए लोग लाइनों पर लगे। तभी करीब 11 बजे विभाग का बैंकिंग सॉफ्टवेयर ठप हो गया। काफी देर इंतजार के बावजूद सुधार न होने और काउंटर पर जुटती भीड़ देखकर अफसरों के हाथ-पांव फूल गए। तत्काल मुख्यालय सम्पर्क किया गया तो पूरे सर्वर में दिक्कत होने की बात पता चली। डाक कर्मियों ने इसकी सूचना उपभोक्ताओं को दी तो लोग मायूस हो गए। जानकारी के अनुसार हल्द्वानी प्रधान डाक घर में रोजाना करीब 250 लोग बैंकिंग योजनाओं से जुड़े काम करवाने आते हैं, जिन्हें बगैर काम करवाए लौटना पड़ा। शहर के अलावा रामनगर, कालाढूंगी, नैनीताल समेत जिले के सभी उपडाकघरों में इस समस्या के चलते बैंकिंग के काम नहीं हो सके। हालांकि पोस्ट पेमेंट्स बैंक और पोस्ट ऑफिस के अन्य कामकाज सुचारू रहा।

आज निपटाएं काम, सोमवार को नहीं होगा निदान

प्रधान डाकघर के डिप्टी पोस्ट मास्टर बीएस बिष्ट ने बताया कि शनिवार को आरडी, पीपीएफ, एनएससी, सेविंग खाते सहित अन्य बचत योजनाओं में पैसा जमा करने और निकासी का काम सुचारू रहेगा। मगर सोमवार को मुख्यालय स्तर पर सर्वर का काम होने के कारण काम बाधित रहेगा। इसलिए बचत योजनाओं से जुड़े अपने कामों को शनिवार को ही करवा लें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें