116 लोगों का पुलिस एक्ट में चालान, 83 का सत्यापन
हल्द्वानी में नए साल से पहले पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। 116 लोगों के चालान किए गए और 36 हजार का जुर्माना वसूला गया। 83 लोगों का सत्यापन किया गया। डॉग स्क्वायड की टीम...

हल्द्वानी। नए साल से पहले शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस ने हल्द्वानी में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 116 लोगों का पुलिस एक्ट में चालान कर उनसे 36 हजार का जुर्माना वसूला गया। साथ ही 83 लोगों का सत्यापन किया गया। चेकिंग के दौरान डॉग स्क्वायड की टीम भी मौजूद रही। रविवार को रोडवेज बस स्टेशन, केमू, मटर गली, डीके पार्क, मंडी, भोटियापड़ाव, बाजार आदि क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया। होटल, ढाबे, ठेलों समेत कई संवेदनशील स्थानों पर भी चेकिंग की गई। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि अभियान के दौरान 545 लोगों को चेक किया गया। करीब 20 लोगों को आईडी न दिखा पाने पर हिरासत में लिया गया, बाद में उन्हें सत्यापन कर छोड़ा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।