एमबीपीजी ग्राउंड में पीएलआई मेले का आयोजन
हल्द्वानी में मंगलवार को पोस्ट ऑफिस द्वारा एमबीपीजी मैदान में पीएलआई मेले का आयोजन किया गया। यह योजना अब सभी स्नातकों के लिए उपलब्ध है, जो 18 से 50 वर्ष की आयु के लोग 50 लाख रुपये तक का बीमा कवर ले...

हल्द्वानी। पोस्ट ऑफिस कि तरफ से मंगलवार को एमबीपीजी मैदान में पीएलआई मेले का आयोजन किया गया। पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस योजना, जिसे अब तक डाक विभाग के कर्मचारियों के लिए सीमित रखा गया था, लेकिन 2021-22 में इसे सभी स्नातकों के लिए खोल दिया गया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को जीवनभर की वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है। खास बात यह है कि 18 से 50 वर्ष की आयु के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और इसके तहत 50 लाख रुपये तक का बीमा कवर प्राप्त कर सकते हैं। सहायक डाक अधीक्षक प्रकाश चंद्र पांडे ने बताया कि पीछले दिनों हुए बीमा दिवस में जिले के सभी डाकघरों में काफीं लोगों ने अपनी नई पॉलिसी खुलवाई और आज इस मेले के माध्यम से इसका प्रचार प्रसार करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।