ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीहफ्तेभर में लोगों ने कार के लिए लिया 5 करोड़ का लोन

हफ्तेभर में लोगों ने कार के लिए लिया 5 करोड़ का लोन

कार लोन में कागजों का झंझट कम, इसलिए लोगों को हो रही आसानी, 1-2 दिनों में आसानी से मिल जा रहा...

हफ्तेभर में लोगों ने कार के लिए लिया 5 करोड़ का लोन
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीThu, 17 Oct 2019 05:35 PM
ऐप पर पढ़ें

आरबीआई के रेपो रेट में कमी करने से इस फेस्टिव सीजन में कार लोन के लिए बैंकों में आने वाले ग्राहकों की संख्या बढ़ गई है। एसबीआई, पीएनबी और नैनीताल जिला सहकारी बैंक से हफ्ते भर में 70 से अधिक लोगों ने पांच करोड़ का कार लोन लिया है। अभी यह सिलसिला धनतेरस और दिवाली तक जारी रहेगा।

एसबीआई की मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक मुरली मनोहर मेहता का कहना है कि हफ्ते भर के अंदर करीब 35-40 ग्राहकों ने कार लोन लिया है। बैंक ने करीब दो करोड़ की राशि कार लोन के रूप में ग्राहकों को दी है। अभी यह सिलसिला जारी है। इधर, पंजाब नेशनल बैंक की नैनीताल हाईवे स्थित शाखा के मुख्य प्रबंधक पराग जैन का कहना है कि फेस्टिव सीजन में कार लोन पर ग्राहकों का ज्यादा फोकस है। कार लोन के लिए दो ग्राहक रोज आवेदन कर रहे हैं। पिछले हफ्ते भर में करीब 15 लोगों को मुख्य शाखा समेत सातों शाखाओं से दो करोड़ का कार लोन दिया गया है। कार लोन की ब्याज दर पहले 8.90 फीसदी थी। जबकि आरबीआई के रेपो रेट में कमी करने से ब्याज दर घटकर 8.65 फीसदी हो चुकी है।नैनीताल जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक पीसी दुम्का का कहना है कि बैंक की मुख्य शाखा सहित नैनीताल जनपद की 33 शाखाओं के जरिए हफ्ते भर के अंदर करीब 20 ग्राहकों को 1 करोड़ रुपये कार लोन के तौर पर दिए जा चुके हैं। लोन लेने वाले ग्राहक टैक्सी और व्यावसायिक वाहन खरीद रहे हैं। कमोबेश बैंक ऑफ बड़ौदा से भी करीब 1 करोड़ का कार लोन ग्राहकों को दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें