ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीपानी की समस्या को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

पानी की समस्या को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

मल्ला गोरखपुर में महिला डिग्री कॉलेज के सामने वाली गली में पानी की समस्या को लेकर लोगों ने जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी की। स्थानीय निवासी हेमंत...

पानी की समस्या को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,हल्द्वानीFri, 17 Sep 2021 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मल्ला गोरखपुर में महिला डिग्री कॉलेज के सामने वाली गली में पानी की समस्या को लेकर लोगों ने जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी की। स्थानीय निवासी हेमंत गौनिया ने बताया कि लोग लम्बे समय से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। बीते दो दिन पानी की सप्लाई ठप रही।

गौनिया ने बताया कि अमृत योजना की लाइन से पानी दिया जा रहा है। पहले रोजाना दिन में दो बार 2-2 घंटे पानी मिलता था। लेकिन जब से नई लाइन डाली गई है, तब से सिर्फ एक बार पानी मिल रहा है। कभी एक घंटा तो कभी 45 मिनट पानी मिलता है। सुबह 9 से 10 बजे के बीच पानी आता है। कॉलोनी में लोग प्राइवेट नौकरी वाले हैं और इस समय पर काम पर चले जाते हैं। ऐसे में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऊपर से पानी का फोर्स भी बेहद कम है। पानी की समस्या होने पर जल संस्थान से अगर टैंकर की मांग की जाए तो नहीं भेजा जाता है। बताया कि समस्या का जल्द समाधान न हुआ तो जल संस्थान में ईई का घेराव किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें