ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीविवाहिता खुदकुशी मामले में आरोपी पति और ससुर गिरफ्तार

विवाहिता खुदकुशी मामले में आरोपी पति और ससुर गिरफ्तार

दहेज के लिए विवाहिता का उत्पीड़न करने और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया...

विवाहिता खुदकुशी मामले में आरोपी पति और ससुर गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरSat, 26 Jun 2021 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

काशीपुर। संवाददाता

दहेज के लिए विवाहिता का उत्पीड़न करने और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने पति व ससुर को गिरफ्तार कर कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया।

कुंडा थाना क्षेत्र के बेंतवाला निवासी जोगा सिंह ने अपनी बेटी रश्मि का विवाह 20 फरवरी 2018 को नादेही मिल जसपुर निवासी राजीव कुमार से किया था। विवाह के कुछ दिन बाद ही राजीव रश्मि से दहेज में कार व रुपये की मांग करने लगा। कार व रुपये नहीं मिलने रश्मि को एक साल पहले मायके छोड़ दिया। इस पर रश्मि ने दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। केस वापस लेने को राजीव रश्मि को मैसेज करने लगा। इससे परेशान होकर शुक्रवार को रश्मि ने जहर खाकर जान दे दी।

रश्मि के पिता ने मृतका के पति व ससुर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया। शनिवार को पुलिस ने आरोपी पति राजीव कुमार व ससुर रामलाल को नादेही (जसपुर) स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें