बेस अस्पताल में एंबुलेंस पहुंचाना हो रहा मुश्किल
हल्द्वानी के बेस अस्पताल में पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। एंबुलेंस को अस्पताल के अंदर प्रवेश नहीं मिल पा रहा है और पार्किंग की कमी के कारण...

हल्द्वानी। बेस अस्पताल में पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं होने के चलते मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बुधवार को मरीज को मरीजों के ले जा रही एक एंबुलेंस बेस अस्पताल के अंदर नहीं घूस पायी। बेस अस्पताल की पार्किंग अस्पताल के डॉक्टरों के चार पहिया व दो पहिया वाहनों से पार्किंग पैक हो जाती है। मरीजों के वाहनों की पार्किंग की जगह नहीं होने से वह अस्पताल के भीतर यहां वहां अपने वाहन पार्किंग करते हैं जिससे अस्पताल के भीतर भी जाम की स्थिति रहती है। अस्पताल के भीतर पड़े कई कबाड़ हो चुकी एंबुलेस व सरकारी वाहनों ने दिक्कत और बढ़ा दी है। मामले में बेस अस्पताल के पीएमएस डॉ केके पांडे ने बताया कि कबाड़ को नीलाम के प्रयास किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।