Parking Issues at Haldwani Base Hospital Cause Inconvenience for Patients बेस अस्पताल में एंबुलेंस पहुंचाना हो रहा मुश्किल, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsParking Issues at Haldwani Base Hospital Cause Inconvenience for Patients

बेस अस्पताल में एंबुलेंस पहुंचाना हो रहा मुश्किल

हल्द्वानी के बेस अस्पताल में पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। एंबुलेंस को अस्पताल के अंदर प्रवेश नहीं मिल पा रहा है और पार्किंग की कमी के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 19 Feb 2025 12:26 PM
share Share
Follow Us on
बेस अस्पताल में एंबुलेंस पहुंचाना हो रहा मुश्किल

हल्द्वानी। बेस अस्पताल में पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं होने के चलते मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बुधवार को मरीज को मरीजों के ले जा रही एक एंबुलेंस बेस अस्पताल के अंदर नहीं घूस पायी। बेस अस्पताल की पार्किंग अस्पताल के डॉक्टरों के चार पहिया व दो पहिया वाहनों से पार्किंग पैक हो जाती है। मरीजों के वाहनों की पार्किंग की जगह नहीं होने से वह अस्पताल के भीतर यहां वहां अपने वाहन पार्किंग करते हैं जिससे अस्पताल के भीतर भी जाम की स्थिति रहती है। अस्पताल के भीतर पड़े कई कबाड़ हो चुकी एंबुलेस व सरकारी वाहनों ने दिक्कत और बढ़ा दी है। मामले में बेस अस्पताल के पीएमएस डॉ केके पांडे ने बताया कि कबाड़ को नीलाम के प्रयास किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें