ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हल्द्वानीपंतनगर विश्वविद्यालय के छात्रों ने बनाई सौर ऊर्जा चालित ई-साईकिल

पंतनगर विश्वविद्यालय के छात्रों ने बनाई सौर ऊर्जा चालित ई-साईकिल

पंतनगर। गोबिन्द पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर के विद्यार्थियों ने सौर ऊर्जा से चलने वाली ई-साईकिल का निर्माण किया है। जो पेट्रोल से चलने वाली बाइक के समान सड़कों पर दौड़ने में सक्षम...

पंतनगर विश्वविद्यालय के छात्रों ने बनाई सौर ऊर्जा चालित ई-साईकिल
Center,HaldwaniThu, 01 Jun 2017 07:21 PM
ऐप पर पढ़ें

पंतनगर। गोबिन्द पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर के विद्यार्थियों ने सौर ऊर्जा से चलने वाली ई-साईकिल का निर्माण किया है। जो पेट्रोल से चलने वाली बाइक के समान सड़कों पर दौड़ने में सक्षम है। पंतनगर विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिक महाविद्यालय के यांत्रिक अभियंत्रण विभाग के चार छात्रों विकास मौर्या, आरती बिष्ट, शिवानी और सोमेश लोहनी ने विभाग के प्राध्यपक डॉ. अनादि मिश्रा के निर्देशन में सौर ऊर्जा चालित ई-साईकिल का निर्माण किया है। डा. मिश्रा ने बताया कि यह साईकिल इको- फ्रैंडली है। इसे चलाने में किसी प्रकार का हानिकारक उत्सर्जन नहीं होता है। जिस कारण वातावरण पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है। उन्होंने बताया कि इस साईकिल की गति 20-30 किमी प्रति घंटा है। इसे बनाने में 12 वोल्ट की चार बैटरी, एक 850 वाट की ब्रुश लेंस मोटर, गति नियंत्रण के लिए स्कूटी के समान एक्सिलरेटर और बैटरी चार्ज करने के लिए 20 वाट के दो सोलर पैनल लगाए गए है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में इसे बनाने में 17 हजार की लागत आई है। व्यवसायिक स्तर पर उत्पादन करने पर इसे बाजार में इससे कम कीमत पर उपलब्ध कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ई-साईकिल के प्रयोग से ग्लोबल वार्मिग को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता में कमी लाई जा सकती है। विद्यार्थियों के इस उपलब्धि पर विभागाध्यक्ष डा. पीसी गोप और विभाग के अन्य प्राध्यापकों ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें