Pandawaj Band to Spread Uttarakhand s Folk Music Magic Nationwide लोक धुनों से सजा ‘पाण्डवाज बैंड देश में सुरों का जादू बिखरेगा, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsPandawaj Band to Spread Uttarakhand s Folk Music Magic Nationwide

लोक धुनों से सजा ‘पाण्डवाज बैंड देश में सुरों का जादू बिखरेगा

हल्द्वानी का पाण्डवाज बैंड अब दिल्ली, मुंबई, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़ और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में प्रदर्शन करेगा। यह बैंड उत्तराखंड की लोकधुनों को आधुनिक अंदाज में पेश करता है। इसकी नींव 10 साल पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 23 June 2025 12:13 PM
share Share
Follow Us on
लोक धुनों से सजा ‘पाण्डवाज बैंड देश में सुरों का जादू बिखरेगा

हल्द्वानी। उत्तराखंड की लोकधुनों से सजा ‘पाण्डवाज बैंड अब देशभर में सुरों का जादू बिखेरेगा। यह बैंड राज्य का पहला ऐसा म्यूजिक ग्रुप है जो दिल्ली, मुंबई, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़ और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों का म्यूजिक टूर करने जा रहा है। सितंबर के बाद इसकी टिकट बुकिंग शुरू होगी। हिंदुस्तान से बातचीत के दौरान बैंड के डायरेक्टर ईशान डोभाल ने बताया कि उन्होंने अपने दो भाइयों के साथ मिलकर 10 साल पहले ‘पाण्डवाज ग्रुप की नींव रखी थी, जो ऑडियो, वीडियो और फोटोग्राफी का भी कार्य करता है। चार साल पहले म्यूजिक बैंड भी शुरू किया गया। इसका नाम ‘पाण्डवाज गढ़वाल क्षेत्र की धार्मिक मान्यताओं से प्रेरित है, जहां पांडव देवता को पूजनीय माना जाता है।

पहला परफॉर्मेंस ऋषिकेश योग महोत्सव में देने के बाद यह सफर शुरू हुआ जिसके बाद विदेशों से भी जैसे न्यूज़ीलैंड, अमेरिका, यूके, जर्मनी से आमंत्रण आ चुके हैं। लेकिन पूरे ग्रुप के साथ यात्रा और पूरे वाद्य यंत्र ले जाना कठिन होने के कारण उन्हें अस्वीकार किया गया। ‘पाण्डवाज बैंड विभिन्न भारतीय फेस्टिवलों से अनुभव लेकर उत्तराखंडी गीतों को आधुनिक अंदाज में पेश करता है। ईशान का मानना है कि युवा अगर अपनी संस्कृति को समझें, तो जड़ों से जुड़े रह सकते हैं, यही पाण्डवाज की असली ताकत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।