Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsOpen Trials for Men s and Women s Handball Teams on January 1 for 38th National Games

उत्तराखंड हैंडबॉल टीम के लिए एक जनवरी को होगा ओपन ट्रायल

हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए पुरुष-महिला हैंडबॉल टीम का चयन 1 जनवरी को रुद्रपुर में ओपन ट्रायल के माध्यम से होगा। उत्तरांचल ओलंपिक संघ ने सभी जिला संघों को पत्र भेजा है। हालांकि, अभी तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 28 Dec 2024 08:01 PM
share Share
Follow Us on

हल्द्वानी। 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए पुरुष-महिला हैंडबॉल टीम का चयन एक जनवरी को रुद्रपुर में ओपन ट्रायल के माध्यम से किया जाएगा। उत्तरांचल ओलंपिक संघ ने इसके लिए सभी जिला हैंडबॉल संघों को पत्र भेज दिया है। उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होने वाले राष्ट्रीय खेल के लिए अभी तक न तो हैंडबॉल का कैंप शुरू हो सका है और न ही टीम की स्थिति तय हो पा रही है। एसोसिएशनों के आपसी गतिरोध के कारण खिलाड़ी असमंजस में हैं। वहीं, भारतीय ओलंपिक संघ और जीटीसीसी ने 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए 37वें राष्ट्रीय खेल में प्रतिभाग करने वाली 7 टीमों के प्रवेश को हरी झंडी दे दी है। जबकि मेजबान उत्तराखंड इसमें आठवीं टीम के रूप में शामिल होगी। उत्तरांचल ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने कहा है कि राष्ट्रीय खेल के लिए चयन ट्रायल में प्रदेश के सभी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिले, इसलिए ओपन ट्रायल रखा गया है। ट्रायल के बाद कैंप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें